
चोरी से यूके लिप्टस का पेड़ काट कर किया गायब
नैमिष टुडे/संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बद्रीपुरवा मजरा माडर निवासी शीवेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसके पिताजी की तबीयत खराब है । जिससे वह लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती हैं । उनका पूरा परिवार उनके साथ लखनऊ में है । इसी बात का फायदा उठाकर पड़ोसी गांव बेनीपुर मजरा नेवदिया निवासी लाखन पुत्र कढिले ने पीड़ित के खेत में खड़ा एक यूके लिप्टिस का पेड़ चोरी से कटकर गायब कर दिया । पीड़ित जब लखनऊ से वापस आया और पता किया तो गांव से 1 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में उसकी कुछ लकड़ी पड़ी मिली । पीड़ित ने घटना की सूचना पीआरबी 112 नंबर पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया । और पीड़ित को थाने बुलाकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर देने की बात कही । जिस पर पीड़ित ने थाने जाकर आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । मांमले में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है । कि घटना की जांच की जा रही है । आरोपी के विरुद्ध शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।