
मतदाता अभिनंदन समारोह में मिश्रिख सांसद ने लिया भाग
नैमिष टुडे/अज़मुददीन अहमद
औरंगाबाद /नैमिषारण्य / सीतापुर
लोकसभा मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत की मौजूदगी में मतदाता अभिनन्दन समारोह का आयोजन संदना के एक मैरिज लॉन में किया गया। जिसमें सांसद अशोक रावत ने अपने हाथों से कुछ मतदाताओं को फूल माला पहनाकर के अभिवादन कर सम्मानित किया।और सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के मत में वो ताकत है की हम जैसे साधारण व्यक्ति को आप सभी मतदाताओं के सहयोग व मतदान से आज फिर से पुनः चौथी बार आपने सांसद बनाने का काम किया है उसके लिए आप सभी जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करता हूँ और इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख मदनलाल, कौशलेंद्र मौर्य,दामिनी, आकिब रब्बानी,आदि मतदाता शामिल रहे। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मिश्रिख की जनता का आभार भी प्रकट किया। जीतने के पहले दौर में उन्होंने सिधौली नैमिष रोड को फोरलेन बनाने की बात कही। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी से परमिशन मिल गया है। जल्द मिश्रिख नैमिष सिधौली रोड फोर लाइन बनाई जाएगी। इस दौरान अवसर पर राजकुमार सोनी,सोनू पांडे, दिलीप मिश्रा, अखिलेश मिश्रा बालिस्टर यादव ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख, ब्लाक प्रमुख गोंदलामऊ आदि लोग मौजूद रहे।