विवेकानंद द्वारा स्थापित भारत विकास परिषद् का 62वाँ स्थापना दिवस मनाया
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। भारत विकास परिषद आगरा संस्कार, मुख्य शाखा, द्वारा भारत विकास की स्थापना दिवस पर दस जुलाई बुधवार को स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति सूर सदन चौराहे पर विद्युत व फूलों की सजावट, दीप दान , मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
आगरा की भारत विकास परिषद के संस्थापक केशव दत्त गुप्ता ने बताया की भारत विकास परिषद को 62 वर्ष हो गए हैं और आगरा संस्कार शाखा को 41 वर्ष हो गए हैं संस्कार शाखा आगरा की सबसे पहली शाखा है।
उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों के बारे में उद्देश्यों के बारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई ने सभी का स्वागत किया। सचिव जतिन अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने व्यवस्थाएं संभाली।
कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर कैलाश सरस्वत, जेपी बंसल ,यू डी शर्मा, जितेंद्र बंसल, प्रशांत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, राजीव अग्रवाल एवं जगदीश प्रसाद अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।