गौ तस्कर के बिरुध्द कार्यवाही न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन
मिश्रित सीतापुर / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज विकासखंड मिश्रित में एकत्रित होकर आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह को सौपा है । इस ज्ञापन में कहा गया है । कि भारत में हिंदू धर्म की आस्था है । सभी हिंदू समांज मान बिंदुओं को अपने जीवन से जोड़कर रखते हैं । हिंदू समांज में गौ माता का विशेष स्थान है । गौ माता में 33 कोटि देवताओं का वास माना गया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गौ रक्षा पीठाधीश्वर हैं । कार्यकर्ताओं का आरोप है । कि ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामाऊ की नंदिनी गौशाला में दर्जनों गाये भूख प्यास से तड़प तड़प कर मार रही हैं । अधमरी गायों को ग्राम प्रधान अतुल यादव द्वारा अंतिम संस्कार न कराकर गौ वध कर्ताओं को दे देते है । बीते तीन दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता इस गौशाला में गए तो दर्जनों गए मृत और बीमार पड़ी थी । गौ तस्कर कमाल पुत्र जमाल अपना डाला लेकर गौशाला के अंदर खड़े थे । कार्यकर्ताओं ने पिसावां पुलिस को सिकायती पत्र भी दिया था । परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की । इसी बात से नाराज कार्यकर्ताओ ने आज खंडविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । इस ज्ञापन में मांग की है कि गायों को चारा पानी न देने वाले प्रधान अतुल यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाय । इलाज के अभाव में गाये मर रही हैं । डा. विजय नाथ की लापरवाही है । ऐसे पसु चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजा जाय । कार्यकर्ताओं द्वारा उसी दिन शिकायती पत्र पिसावां पुलिस को दिया गया था । परंतु पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की । पिसावां पुलिस की कार्य शैली की जांच कराकर कार्यवाही की जाय । गौ तस्कर कमाल पुत्र जमाल जो मौके पर अपने डाला के साथ गौशाला में पकड़े गए थे । उनको पिसावां पुलिस ने कैसे और क्यों छोड़ा गौ तस्कर पर मुकदमा दर्ज करके जेल क्यों नहीं भेजा । पिसांवा पुलिस की गंभीरता से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाय । कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी है । कि अगर तीन दिवस के अंदर आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है । तो समस्त हिंदू समांज महा पंचायत करके आंदोलन करने पर मजबूर होंगा । इस अवसर पर बजरंगी लवकुश शुक्ला , शशिकांत मिश्रा , अतुल मिश्रा , रौनक तिवारी , शुभम पाल , लवलेश मिश्रा , राम जी , जयप्रकाश , श्यामू , प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद वीरपाल सिंह भदौरिया , कमल मिश्रा ,आशीष मिश्रा , शोभित पाल आदि दो सैकड़ा तक बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।