फर्जी चल रहे क्लीनिक की जांच कराने पर आरोपी दे रहा जान माल की धमकी 

फर्जी चल रहे क्लीनिक की जांच कराने पर आरोपी दे रहा जान माल की धमकी

मिश्रित सीतापुर / संत विनोबा भावे चंबल घाटी जन कल्याण संस्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400 15 4240 39079 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनके कार्यालय में पीड़ितों के शिकायती पत्र आते रहते हैं । जिन्हें कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए जाते है । दिनांक 26 मई को नैमिषारण्य में ललिता मंदिर के पास चल रहे एक फर्जी क्लिनिक से संबंधित शिकायती पत्र आया था । जो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था । उक्त शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक ने क्लीनिक का निरीक्षण किया । और निरीक्षण के दौरान कोई अभिलेख नहीं मिले जिससे उन्होंने क्लीनिक को सीज कर दिया था । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप है । कि अब क्लिनिक संचालक झोलाछा चिकित्सा रमेश पुत्र मंगली उनको दुराचार व हरिजन ऐक्ट जैसी संगीन धाराओ में फसां कर फर्जी मुकदमा लिखा देने के साथ ही आए दिन जान माल की धमकी दे रहा है । इस लिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें