
ईदे गदीर व ईदे मुबाहिला 30 जून को होगाजश्ने सम्पन
महमूदाबाद सीतापुर
हर साल की तरह जश्ने ईद गदीर महफ़िल की तैयारियां जोरों पर हैं इस सिलसिले पर सैयद मुजफ्फर हुसैन के मकान पर एक मीटिंग हुई जिसमें शायेरो के नाम तय किए गए जिसमें शायर रज़ी बिसवानी फाजिल जरेलवी चंदन फैजाबादी अली शब्बर नोगावी शबरोज कानपुरी अंजुम ज़ैदी बहराइची फानूस जरवली जिना जफराबादी और निजामत फैज कौसरी बहराइची करेंगे इस महफिल के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान होंगे तक़रीर मौलाना उरुजुल् हसन रिज़वी करेगे मीटिंग में अनवर हुसैन हसन आग़ा मौलाना फैज़ अब्बास अली महदी क़ासिम रज़ा क़मर अब्बास खुर्शीद हुसैन अरशद हुसैन सरकार हुसैन और सैयद मुजफ्फर हुसैन रिजवी ने अपने विचार रखे और महफिल को अच्छी तरह से कामयाब करने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने का वादा किया