
अधीक्षक की छापामारी झोलाछाप डॉक्टर में मचा हड़कंप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
मछरेहटा सीतापुर संचारी रोगों को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मछरेहटा थाना क्षेत्र में अवैध क्लीनिको के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा कमलेश कुमार व स्थानीय पुलिस के साथ बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लीनिकों पर जांच कर मछरेहटा कस्बे से शुरू की जॉच जिसमे स्पर्श क्लीनिक, स्टार पैथोलॉजी, ज्योति नेत्र क्लीनिक आदि पर छापेमारी कर नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही की गई बताते चलें मछरेहटा क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की पौबारह चल रही सीधे साधे गरीबों को ठगने का काम करते हैं यहां तक झोला छाप डॉक्टर क्लीनिक ही नहीं नर्सिंग होम बना रखे हैं बेड आदि की भी ब्यवस्था बना रखें हैं और यहा तक पहुंच भी जनप्रतिनिधियों तक पैठ के बल झोला छाप डॉक्टर फल फूल रहे हैं युवा लड़के डॉक्टर बने बैठे हैं कहते हमारा सी एम ओ भी कुछ नहीं कर सकता है।