क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सीएम से मिले सदस्य विधान परिषद

क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सीएम से मिले सदस्य विधान परिषद

कछौना, हरदोई। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

बतातें चलें विकासखंड कछौना की प्रमुख समस्या ग्राम कन्हौआ के आवागमन के लिए मार्ग नहीं है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद गांव को आगमन हेतु कोई पक्का मार्ग नहीं है। बरसात के समय ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाता है। गांव को इमरजेंसी वहां 112, एंबुलेंस 108, 102 नहीं पहुंच पाते हैं। गांव की पूरब दिशा में रेलवे लाइन है, दूसरी तरफ ड्रेन (बरसाती नाला) है। एक तरफ पुल की नितांत आवश्यकता है। वहीं क्षेत्र की प्रमुख मार्गो ज्ञानपुर मार्ग से पलिया डीह तक संपर्क मार्ग, बरौली डामर रोड से ढोली गांव तक मार्ग, पहाड़पुर डामर रोड़ से रेलवे लाइन मार्ग, बालामऊ गांव से नारायण देव तक मार्ग, बालामऊ गांव से महेशन मढ़िया तक मार्ग, लखनऊ हरदोई मार्ग से कीरतपुर तक संपर्क मार्ग आदि का जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य कराने की विषय में अवगत कराया। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण लिए सजग रहते हैं। जन समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल की जन समस्याओं के पत्रों को प्रमुखता से निराकरण कराने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें