
कोतवाली में ईद उल जुहा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक , शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए त्योहार
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में 17 जून 2024 को ईद के चांद देखने के उपरान्त ईद उल जुहा की नमाज शाही जामा मस्जिद दरगाह परिसर में आयोजित होगी। इसके पश्चात कस्बा एवं देहात में भी ईद की नमाज अदा की जाएगी। बाद नमाज कुर्बानी किए जाने के संबंध में सभासद ,सामाजिक लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया की अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा सभी मस्जिदों में जहां नमाज होगी उनके इमामों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे प्रशासन को समय पर सूचना उपलब्ध हो सके। साथ ही जिन मोहल्ले घरों में कुर्बानियां हो वहां पर सफाई की बेहद बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। खुले में कुर्बानी नहीं होगी साथ ही जिन घरों में कुर्बानी के उपरांत रक्त तथा अवशेष को कच्ची मिट्टी के गड्ढे में निस्तारण किया जाए।
ईद के पर्व पर कस्बे में सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह धाकरे पूर्ण इंतजाम किए जाने को अस्वस्त किया। पीस कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ,सभासद हनी गोयल, मनीष बंसल सभासद ,मुरारी लाल माहोर, डॉ मुस्तकीम, हकीम अंसारी ,प्रदीप सैनी ,डॉक्टर एस एस खान, सभासद शाकिर कुरैशी, अफसर पहलवान ,करालु नेता शकील उस्मानी सभासद , लोकमान्य राजपूत ,साकेत चौधरी ,अल्ताफ कुरेशी ,शाहिद खान समेत कस्बा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ,इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार ,गिरीश कुमार उप निरीक्षक ,हरिशंकर, वेदवीर आरक्षी आदि मौजूद रहे।