गलत इंजेक्शन लगने से विमलेश की मौत

👉

👉अमित ने मनीष हॉस्पिटल के डॉ कमल कुमार जैन पर लगाया आरोप

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

जोडौ़रा सीतापुर थाना कमलापुर की मास्टरबाग चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोडौरा गांव के युवक ने सिधौली कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मनीष हॉस्पिटल के डॉक्टर कमल कुमार जैन के ऊपर मृत्यु का आरोप लगाया है जिसमें घर वालों ने बताया है गलत इंजेक्शन लगने से विमलेश की मौत हो गई आपको बताते चलें अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय मोलहे निवासी ग्राम जुड़ौरा थाना कमलापुर जनपद सीतापुर का मूल निवासी है अनुसूचित जाति का व्यक्ति है पीड़ित के भाई विमलेश उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोलहे के हांथ पैर में दर्द हो रही थी,दिनांक 12/6/2024 को सुबह लगभग 7:30 बजे पीड़ित का भाई विमलेश पीड़ित को,साथ लेकर मनीष हॉस्पिटल कस्बा सिधौली में इलाज हेतु स्वयं चलकर आया था इलाज के समय पीड़ित के भाई विमलेश के शरीर की स्थित सामान्य थी डॉक्टर कमल कुमार जैन ने पीड़ित के भाई विमलेश को ग्लूकोस बोतल लगाया और उसके तुरंत बाद वीगो द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगते ही पीड़ित के भाई विमलेश के हांथ पांव में झनझनाहट होने लगी उसके तुरंत बाद पूरे शरीर में झनझनाहट व उलझन,शुरू हो गई डॉक्टर द्वारा दूसरा इंजेक्शन लगाने पर पीड़ित के भाई विमलेश के मुँह से झाग निकलने लगा और उसी समय कपड़ों में ही लैट्रिन व पेशाब हो गई और इसी बीच पीड़ित के भाई की मृत्यु हो गयी पीड़ित के भाई विमलेश की मृत्यु डॉक्टर कमल कुमार जैन के द्वारा गलत इंजेक्शन व गलत दवाई देने के कारण हुई है डॉक्टर कमल कुमार जैन ने अपने बचाव के लिए पीड़ित से कहा कि आपके भाई विमलेश को हिंद अस्पताल मऊ रेफर कर रहा हूं इसे हिंद हॉस्पिटल मऊ तुरंत लेकर जाओ पीड़ित तुरंत चार पहिया गाड़ी से अपने भाई को हिंद अस्पताल अटरिया मऊ लेकर गया तो वहां के डॉक्टरों ने विमलेश को मृत घोषित कर दिया बताया कि इसकी मृत्यु लगभग 30 मिनट पहले हो चुकी है की इस विषय में जब सिधौली कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें