
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी खानवा मार्ग पर मोपेड से राजस्थान की ओर से आ रहे 60 वर्षीय साधु धूप और गर्मी से बेहाल होकर एक दुकान पर रुक गए। पानी पीने के बाद वह वहीं लेट गए। लेटते ही उनकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण लू और गर्मी से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। ग्राम सिरौली के नगला बंजारा पर शेर सिंह की दुकान की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक साधु ने पानी मांगा। जिस पर उन्होंने पानी पिलाया। पानी पीने के बाद ही तख्त पर साधु लेट गया। पहले तो वह समझते रहे कि साधु सो रहा है। पर, कई घंटे बाद नहीं उठने पर उन्होंने जगाने की कोशिश की, तो वह मृत हो चुके थे। प्रधान नरेश कुमार ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया को दी इसके बाद उप निरीक्षक मनपाल सिंह मय पुलिस के साथ पहुंचे को उनको मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस मोपेड के नंबर यूपी 85 ए एक्स 7725 से शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।