विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील खेरागढ़ के गाँव भिलावाली में सुनील उर्फ़ पुष्पेन्द्र सिंह के पुत्र अखंड प्रताप सिंह ने बीटेक करने के बाद गुडगाँव स्थित एक यूनाइटेड किंगडम कंपनी में नौकरी करने के साथ साथ अपने कठिन परिश्रम से भारतीय नौसेना में कमीशन से लेफ्टिनेंट के पद पर परीक्षा पास कर नौकरी हासिल कर अपने पूर्वजों व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर ग्रामीण व परिवारीजनों ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।पुष्पेन्द्र सिंह ने कानपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं दीक्षा दिलाकर यह मुकाम हासिल किया। इस ख़ुशी के मौके पर गाँव के नौजवानों एवं परिवार के वरिष्ठजनों मेघराज सिंह, बिरेन्द्र सिंह,शेर सिंह,रविन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, रघुवीर सिंह, बबलू उर्फ़ राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, राजवीर सिंह, ललित सिंह,ग्राम प्रधान तृलोक सिंह हरिश्चंद्र, गुलाब सिंह व देवेन्द्र सिंह (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा) व विश्नुदुत्त शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त कर आशीर्वाद दिया।