ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की मनाई गई 37वीं पुण्यतिथि

 

बाबू बालेश्वर लाल के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी व श्रंद्धाजलि का आयोजन सोमवार को तहसील खेरागढ़ इकाई द्वारा कागारौल रोड़ स्थित रामहरि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शंकर देव तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर, कार्यक्रम संयोजक विष्णु सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार कमल बिहारी,सुरेश जारोलिया एवं समस्त पत्रकार बंधुओ ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। स्व बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्यतिथि पर सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता शंकर देव तिवारी ने कहा बाबू बालेश्वर लाल के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के हित में संगठन बना कर एकजुटता व उनके ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हमेश आवाज उठाई। संगठन का मुख्य उद्देश्य रहा कि सभी पत्रकार इस बैनर तले एक साथ बैठकर अपना हित चिंतन कर सकें। उनका जीवन सादगी पूर्ण व सम्मान के लिए आदर्श था।
जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर ने कहा बाबू बालेश्र्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया। उन्होंने सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए 1982 में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन की स्थापना की। उस समय विचारों के आदान प्रदान करने का कोई माध्यम नहीं था। ऐसे में उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्रकारों को जोड़ने का काम किया। देश में करीब 80 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्र में रहती है, इसलिए ग्रामीण पत्रकार सबसे अहम हिस्सा है। बाबू जी के अथक प्रयास से तैयार मंच आज प्रदेश के सभी जनपदों में अपना परचम लहरा रहा है। संगठन को सदैव आगे बढ़ाने तथा निष्पक्ष भाव से अपनी लेखनी द्वारा समाज की सेवा करना ही हमारी बाबू बालेश्वर लाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सभी को उनके बताए गए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए।
इस विचार गोष्ठी में तहसील स्तर के सभी पत्रकारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। आयोजक तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने सभी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने की तथा संचालन संगठन मंत्री सचिन गोयल ने किया।
इस दौरान शंकर देव तिवारी, श्यामसुंदर पाराशर, कमलविहारी मुखिया, सुरेश जारोलिया,विष्णु सिकरवार,गोविंद पाराशर, सुमित गर्ग,मनीष मिश्रा, प्रमोद उपाध्याय,प्रदीप सक्सेना,दीनदयाल मंगल,श्रीकांत पाराशर,सचिन गोयल, सोनू सिंघल,रामकिशन मंगल,मयंक त्यागी,धर्मेंद्र शर्मा,अनिल विथरिया,जोगेंद्र सिकरवार,अजय मोदी,उत्कर्ष गर्ग,संजय तोमर,भुवनेश पोनिया,नरेश राजपूत,प्रेमसिंह राजपूत,भरत यशपाल शर्मा,मंगल परमार,नवीन रजावत,हरिओम रावत,सतेंद्र उपाध्याय, अमित चाहर,धर्मेंद्र पचौरी,शिवम शर्मा,अब्दुल सत्तार,स्माइल खा,संतोष शर्मा, हेमन्त सिकरवार, निरंजन राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें