नैमिष टुडे संवाददाता
अनुराग मिश्रा गोलू
लोकसभा धौरहरा के ग्राम शाहपुर में शांतिपूर्वक हुआ मतदान जो मतदाताओं की लाइन लगी जिसमें और सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदाताओं ने मतदान करने के लिए चलते रहे और मतदान शाहपुर ग्राम सभा में लगभग 56 से 60% मतदान हुआ जिसमें तीन बूथ थे बूथ संख्या 322 323 321 जो बूथ संख्या 322 में 537 मतदान हुआ वही बूथ संख्या 323 में 522 मतदान हुआ बूथ संख्या 321 में 480 मतदान हुआ मतदान हुआ सूत्रों की कहा जाए तो टोटल मतदान 1539 व जिसमें लगभग 56 से 60% शाहपुर ग्राम सभा में लोकसभा का मतदान हुआ हालांकि मतदान होने के समय सुबह के टाइम बारिश का माहौल रहा जिसमें मतदाताओं को कुछ ऐसा सुबह के माहौल में इतना मतदान होने का चांस ना था मगर मौसम साफ़ हुआ तो मतदाताओं की लंबी लाइन लगती दिखाई मतदान करने के लिए दिखे