
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में गुरुवार को वन विभाग की टीम गश्त के दौरान तोतों का शिकार कर रहे तीन शिकारियों को दबोच लिया। तीनों को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया है कि वनरक्षक महेश कुमार एवं हमराह भीकम सिंह गश्त के दौरान हाइवे पर किलोमीटर 16 के समीप पंहुंचे तो मौके पर नजारा देखकर हैरान रह गंए। दाई पटरी पर यूकेलिप्टस के पेड़ पर बैठे तोता के बच्चों का शिकारियों द्वारा शिकार किया जा रहा था। टीम को देखते ही शिकारी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर इरफान पुत्र अब्दुल गनी,इरफान पुत्र वजीर स्वान और समीर पुत्र अज्जो को पकड़ लिया। किरावली थाना ले आई। थाना. प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह वं चौकी प्रभारी – योगेंद्र सिंह ने तोता के बच्चों सहित तीनों शिकारियों को एसीपी पूनम सिरोही के सामने पेश किया। एसीपी पूनम सिरोही ने शिकारियों से कड़ी पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में शिकारियों ने शिकार करना स्वीकार किया। एसीपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने वन लिभाग की तहरीर पर तीनों शिकारियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39,50 ,51 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रहीं है। वही तोते के बच्चों को पेड़ पर ही घौंसला में सुरक्षित कर दिया गया है।