विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा आरपीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है रेलवे सुरक्षा पुलिस अछनेरा ने चलती ट्रेनों में पत्थर फेंकने वाले एक अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मंगल पुत्र मोहन सिंह गांव समूची थाना खेड़ली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना जुल्म कबूल किया है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, शशिपाल सिंह,शिवसिंह, जेपी मीणा, नागेन्द्र कुमार और अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।