
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपद वासियों,राजनैतिक दलों, पुलिस प्रशासन और निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर दी ,बधाई व शुभकामनाएं
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा मा0 सामान्य प्रेक्षक, फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार तथा सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम कराए सील
त्रि- चक्रीय ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का दायित्व सुरक्षा बलों को व सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
विष्णु सिकरवार
आगरा। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक लोकसभा क्षेत्र-19 फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार व सभी प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा क्षेत्र -19 फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत आने वाली विधानसभा 90- आगरा ग्रामीण, 91- फतेहपुर सीकरी, 92 – खैरागढ़, 93- फतेहाबाद, 94-बाह की मतदान के उपरांत प्राप्त शील्ड इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सभी दलों के प्रत्याशियों एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों के सामने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखवा गया तथा ताला लगवा कर सील्ड किया गया। सभी विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को सील करवाने के बाद टाइप डी -कैटेगरी की रिजर्व ई.वी.एम. एवं टाईप सी – केटेगरी की मतदान के समय खराब ई.वी.एम. को भी खैरागढ़ स्थिति अग्निशमन कार्यालय के भवन में सुव्यवस्थित रखवा कर सील किया गया।
उक्त दोनों जगह सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त त्रि- चक्रीय सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है साथ ही साथ निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामन्य निर्वाचन- 2024 में जनपद के सभी मतदाताओं द्वारा शांतिपूर्ण व बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
उन्होंने रिटर्निग अधिकारी व समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी, सेक्टर/जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त नोडल अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व निर्वाचन में एनसीसी, युवा केन्द्र, स्काउट, एन आई सी व सभी विभागों के कार्मिकों, स्वीप टीम, तथा अधिकारियों व विशेष रूप से पुलिस प्रशासन जिन्होने शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखा एवं सभी प्रेक्षक व सभी राजनैतिक पार्टियों को भी जनपद में सकुशल मतदान में सहयोग करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।