मतदान के दिन किसी भी समस्या/शिकायत या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कर सकते हैं शिकायत, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर- 0562-2976491, 0562-2976492, 0562-2976497 पर दे सकते हैं सूचना/शिकायत, तत्काल शिकायत/समस्या का होगा समाधान

 

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) हेतु दूरभाष संख्या- 0562-2976494 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के लिए दूरभाष संख्या- 0562-2976495 पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित करा सकते हैं शिकायत दर्ज

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम या सीविजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की षिकायत आनलाइन की जा सकती है, जिसका निस्तारण सौ मिनट में किया जायेगा

विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एकीकृत कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन, मतदान में गड़बड़ी, किसी के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा मतदान न करने देने आदि की शिकायत के लिए दूरभाष नम्बर जारी किए गए हैं। जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) हेतु दूरभाष संख्या- 0562-2976494 तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी के लिए दूरभाष संख्या- 0562-2976495 पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मतदान के दिन किसी भी समस्या/शिकायत या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर- 0562-2976491, 0562-2976492, 0562-2976497 पर शिकायत कर सकते हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल शिकायत/समस्या का समाधान किया जायेगा।
उक्त के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने, फास्ट-ट्रैक कम्प्लेन रिसेप्शन और निवारण प्रणाली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए नए सीविजिल ऐप, सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक नवोन्मेषी मोबाइल ऐप्लिकेशन है। शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के माध्यम से भी अपनी शिकायत को ऑनलाइन फोटो अथवा वीडियो को अपलोड करके कर सकता है, जिसका निस्तारण अगले सौ मिनट के अन्दर कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: