
विष्णु सिकरवार
आगरा। सीएचसी किरावली का शनिवार पौने चार बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह के साथ ओटी, मेडिसिन रूम, वार्ड में जाकर देखा तो गंदगी मिली। इस पर सफाई के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक राघवेंद्र सिंह को निर्देश दिए की ओआरएस कार्नर पर बने वावस को देखा जिसमें पाउच कम थे उन्होंने इमरजेंसी के लिए अस्पताल में आवसीजन मास्क और कंस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध रखने को जरूरी बताया। आकरिमिक आवश्यकता वाली दवाएं पर्याप्त रखने के निर्देश दिए। वार्ड में बनी खिडकी में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उनके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।