विष्णु सिकरवार
आगरा। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा स्कूल कोचिंग के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। शनिवार को एमबी कोचिंग शिक्षण संस्थान में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह प्रतिज्ञा लेते हैं.कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक,परंपराओं की मयार्दा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा अन्य लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करवाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद कोचिंग के डायरेक्टर सीपी सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा ओर देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए। लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान यानी मतदान करने और कराने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह में अजय डागुर, नागेंद्र नरवार, सन्नी, देवी, पवन राजपूत आदि रहे।