विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में बुधवार को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने विश्व श्रमिक दिवस पर फैक्ट्री में जाकर श्रमिकों के साथ श्रमिक दिवस मनाया।स्वयंसेविकाओं द्वारा पैकिंग के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री का भ्रमण किया गया और वहां पर कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को फल तथा साफी भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। फैक्ट्री संचालक राजकुमार जैन ने महाविद्यालय के इस नेक कार्य की सराहना की, कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव व साधना गुप्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू पचौरी,आशारानी , डॉ.नीतू सिंह एवं अमित कुलश्रेष्ठ, योगेंद्र चाहर आदि प्रवक्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।