*कछौना, हरदोई।* थाना क्षेत्र कासिमपुर के अंतर्गत ग्राम सभा बरुआहार में एक बुजुर्ग किसान ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कासिमपुर की ग्रामसभा गौरी फखरुद्दीन का ग्राम बरुआहार निवासी बुजुर्ग किसान शंभू पुत्र खगेश्वर उम्र 85 वर्ष ने वुधवार की सुबह गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक बुजुर्ग के दो लड़के हैं। परिवारजनों के अनुसार कुछ दिनों से मृतक गुमसुम रहता था। बुजुर्ग लोग यथोचित प्यार व उचित देखभाल के अभाव में काफी परेशान रहते हैं। जिसके कारण वह अवसाद में आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।