मिक्सचर प्लांट पर फायरिंग व आगजनी मामले में दो गिरफ्तार

 

भाजपा विधायक व बेटे के विरुद्ध हुई आगजनी व फायरिंग मामले में रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर / धामपुर के भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा व उनके बेटे के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद अशोक राणा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
दरअसल बीती रात थाना शिवालाकंला क्षेत्र में 15 से 20 बदमाशों ने सड़क बनाने वाली कम्पनी मे आग लगाई थी जिसमे करोड़ो रुपए के वाहन व मशीन जलकर राख हो गई। इस कांड मे धामपुर विधायक अशोक राणा व उनके बेटे प्रियंकर राणा का हाथ बताया जा रहा है। हालाकि पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जबकी एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देशन पर विधायक अशोक राणा व उनके बेटे प्रियंकर राणा के खिलाफ थाना शिवाला कला पर संगीन धराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रियकंर राणा का कहना है कि उनका इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है सभी आरोप निराधार है नहीं विधायक अशोक राणा का कहना है कि घटना के दिन वह अपने बेटे प्रियंका के साथ दिल्ली में थे तथा वहां से अगले दिन ही लौटे हैं हमारा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है | विधायक का कहना है कि हमने कंपनी की शिकायत घटिया संबंध में लगाने के संबंध की शासन में की थी जिससे यह ब्लैक लिस्टेड हो सकते थे इसीलिए अपने बचाव में कंपनी द्वारा यह षडयंत्र रचा गया है |हमें कानून पर पूरा विश्वास है जांच में सब मामला स्पष्ट हो जाएगा |
मामला सड़क बनाने वाली कंपनी से जुड़ा है जिसके प्लांट पर आगजनी व फायरिंग करने के मामले में विधायक तथा उनके बेटे प्रियकंर राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है | पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो लाइसेंसी रिवाल्वर, दो पंप एक्शन गन,38 कारतूस और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है |
बताया गया है मंगलवार की रात शिवाला कलां थाना क्षेत्र में जीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर रघुवीर पुंडीर ने तहरीर देकर बताया की कंपनी के मिक्सिंग प्लांट पर सोमवार रात करीब 2:00 बजे लगभग बीस लोगों ने आगजनी और फायरिंग की, फायरिंग की आवाज से क्षेत्र गूंज उठा था प्लांट में लगी आपकी लफ्ट देख ग्रामीण भी इस और दौड़ पड़े थे प्लांट में मौजूद लोगों के मुताबिकापुर द्वारा प्लांट में खरीद सको वह मिक्सिंग मशीन में आग लगने से ऊंची ऊंची चोटी लगी थी गांव में काला धुआं पहुंचने पर ग्रामीणों में मच गई आग बुझाने के लिए दूर-दूर तक पानी नहीं मिला मिट्टी डालकर आग बुझाई | फायरिंग में चौकीदार महिपालपुर चंद्रपाल निवासी फीना को छर्रे लगे हैं | तहरीर में इस वारदात का आरोप भाजपा विधायक अशोक राणा उनके बेटे प्रियंकर राणा पर लगाया गया है | विधायक तथा उनके पुत्र द्वारा लगातार कंपनी से पैसे की मांग की जा रही थी जिसके लिए लगातार धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा था जिसकी जानकारी कंपनी की ओर से पुलिस प्रशासन को दी गई थी 22 अप्रैल को दो बाइक सवार प्लांट पर आए जिनके पीछे विधायक लिखा था चार हत्याकांड आए लोगों ने धमकी दी काम बंद कर दो तथा बिजनौर छोड़कर चले जाओ | इस मामले में पुलिस ने संदीप पुत्र सुनील निवासी कुहीकंला जनपद जौनपुर तथा नरदेव पुत्र सौदान निवासी राजा का ताजपुर को गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि विधायक उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है बरामद लाइसेंसी हथियार किसके नाम पर है इसकी जांच की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें