राजा बलवन्त सिंह इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित, मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए किया गया जागरूक, दिलाई गई मतदाता शपथ

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए राजा बलवन्त सिंह इंटर कालेज, आगरा में सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा0 इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी तथा सदस्य स्वीप टीम डा0 अजय यादव की उपस्थिति में जोर शोर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस और एनसीसी के छात्र/छात्रायें भी शामिल थीं, जिनके माध्यम से बैनर एवं पोस्टर भी बनाये गये। सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा0 इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया तथा मतदान प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। डा0 इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
उक्त अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर विवेक वीर सिंह, डा0 डी के सिंह, कार्यक्रम अधिकारी आशीष यादव, एनसीसी प्रभारी अमित यादव, सरोज कुमार, डा0 राजीव शर्मा, डा. मनोज शर्मा एवं डा0 अंजुल चौहान सहित शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: