
मुम्बई,दहिसर में
प्रसिद्ध कवयित्री तथा नीलांबरी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ नीलिमा पाण्डेय हुईं सम्मानित।
स्पार्किंग विंग संस्था (एन.जी.ओ.) द्वारा आयोजित भव्य समारोह में कवयित्री को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पवनजी द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए डॉ नीलिमा पाण्डेय का सम्मान हुआ तो खचाखच भरा हुआ लता मंगेशकर नाट्यशाला हाल तालियों से गूंज उठा।इस मौके पर नीलांबरी फाउंडेशन की महासचिव कवयित्री कुसुम तिवारी को भी समान रूप से सम्मानित किया गया तथा विद्या शर्मा, रीमा चौधरी और पत्रकार यशपाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। संस्था स्ट्रीट चाइल्डस के लिए काम करती है।