विष्णु सिकरवार
आगरा।थाना अछनेरा क्षेत्र के भरतपुर रोड़ स्थित अनाज मंडी में गेहूं बेचने आए किसान के ट्रैक्टर ट्राली को चोरी करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। घटना बीते शुक्रवार, की है, और छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि पीड़ित किसान हाकिम सिंह, गांव उंदेरा, थाना फतेहपुर सीकरी के निवासी हैं। शुक्रवार को अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं बेचने अछनेरा मंडी आए थे। गेहूं को उतारने के बाद ट्रैक्टर को मंडी के बाहर खड़ा कर नाश्ता करने चले गए। जब वे कुछ देर बाद बाहर आए तो उनकी ट्रैक्टर ट्राली गायब थी। हाकिम सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी ली, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।इस घटना से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्रीय पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस का दावा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।