जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में, ईवीएम का सेकंड रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न

 

मा० प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय संबंधी हुई ब्रीफिंग

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा० प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय संबंधी ब्रीफिंग तथा सेकंड रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
बैठक में बताया गया कि प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर एवं निगरानी टीमों के रजिस्टरों का मिलान व्यय अधिकारियों के द्वारा व्यय लेखा पंजिका से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग की स्पष्ट मंशा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित की गई सीमा के अंतर्गत ही अपने चुनावी खर्च कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का मिलान तीन चरणों में व्यय लेखा पंजिका से कराया जाएगा। प्रथम बार 25 अप्रैल को, द्वितीय चरण में लेखा मिलान 29 तथा तीसरा 04 मई को व्यय निरीक्षण किया जाएगा। व्यय प्रेक्षकों द्वारा बताया गया कि चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखते हुए उनके सभी खर्च निर्धारित रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही सभी टीम के अधिकारी सुनिश्चित कर रहे है, ताकि सभी अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का मिलान व्यय लेखा पंजिका से शत् प्रतिशत किया जा सके।सभी प्रत्याशी बैंक खाता खोल कर चैक बुक के माध्यम से व्यय करेंगे, व्यय रजिस्टर में गलत कॉलम में एंट्री न करें, सभी बाउचर हस्ताक्षरित कर ही लगाए, बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट आदि पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम अवश्य प्रकाशित हो, सभी व्यय रजिस्टर व्हाइट, पिंक, यलो तीन प्रकार के पृष्ठ वाले हैं, व्हाइट पेज पर दैनिक रूप से समस्त व्यय लेखा दर्ज करना होगा, पिंक पेज पर नकद रूप में खर्च की गई धनराशि का का हिसाब लिखा जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा दस हजार होगी, सभी बिल, बाउचर सत्यापित करके, शपथ पत्र के साथ व्यय निरीक्षण को दिखाना होगा, निरीक्षण से पूर्व अपने व्यय रजिस्टर का मिलान संबंधित आरओ/एआरओ से मिलान करें,वॉयलेशन होने पर नोटिस दिया जाएगा।
सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट से होने वाले मतदान के बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि मतदान कार्मिक ट्रेनिंग सेंटर आगरा कॉलेज तथा सेंट जॉन्स में पोस्टल बैलेट से वोटर फेसिलेशन सेंटर पर तथा,85 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा जहां प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। कोई भी वाहन बिना अनुमति के नहीं चलेगा, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मतदान टीम के प्रस्थान तथा वापसी के बारे में जानकारी प्रदान की गई, आगरा लोकसभा क्षेत्र के जलेसर तहसील की पोलिंग पार्टी एटा से तथा ईवीएम एटा मंडी समिति में ही जमा होंगी।
तत्पश्चात सेकंड ईवीएम रेंडमाइजेशन की जानकारी तथा प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया गया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र आगरा-18(अ0जा0) तथा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी-19 के मतदेय स्थलों के लिए प्रयोग में लाये जाने हेतु बैलेट यूनिट (बीयू) कन्ट्रौल यूनिट(सीयू) तथा वीवीपैट के द्वितीय रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक, लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी श्रीमती प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार, मा0 सामान्य प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्री वरुण रंजन, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्री नितिना नागौरी, मा0 पुलिस प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) श्रीमती एम0एन0 निशा, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी शांतनु नंदी, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 19-फतेहपुर सीकरी तपन कुमार, मा0 व्यय प्रेक्षक लोकसभा 18-आगरा(अ0जा0) एम0एन0 मूर्ति नायक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी तथा राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
रैंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: