लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें- शुरभी राय

 

18 वर्ष पूर्ण हर नागरिक को मतदान करने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है- सीमा चौहान

महमूदाबाद, सीतापुर।
(अनुज कुमार जैन)
सीतापुर जनपद की ब्लॉक संसाधन केंद्र महमूदाबाद के संबिलियत विद्यालय महमूदाबाद आयोजित पाठशाला में उपस्थित शिक्षकों ग्रामीण और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार शुरभी राय ने मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करके ही हम सब एक जिम्मेदार नागरिक होना प्रमाणित कर सकते हैं देश के हर नागरिक को अपना मन पसंदीदा जनप्रतिनिधि चुनने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आगामी 13 में को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें लोगों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान ने कहा कि प्रशासन मतदाताओं की सुविधा के लिए हर प्रकार के सारे प्रबंध करेगा। किसी भी मतदान केंद्र पर अगर कोई अव्यवस्था नहीं होगी। ऐसे सभी लोग जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह लोग मतदान अवश्य करने जाएं जिन्होंने मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराया है चुनावी पाठशाला को लेखपाल ललतेश कुमार, ललित सिंह संबोधित करते हुए कहां मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझने वालों लोकतंत्र के महापर्व में उनकी सत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रयासरत है मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को उनके वोट का महत्व समझाने के साथ मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रेरित किया जा सके। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महामंत्री पुनीत वर्मा के सहयोजन में समस्त छात्राओं के अभिभावको व ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर शिक्षक अर्जुन सिंह, बंदना श्रीवास्तव ,सना रिज़वी, चांदनी गुप्ता, नैंसी श्रीवास्तव ,दिव्या श्रीवास्तव, बृजेश कुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: