रेल ओवर ब्रिज बनवाने को 28 अप्रैल को पंचायत का आयोजन होगा

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। रूई की मंडी शाहगंज, बारहखंभा व छऊआ नगला रेलवे क्रॉसिंगों पर संयुक्त रेल ओवर ब्रिज की मांग लेकर क्षेत्रीय जनता व रेल ओवर ब्रिज संघर्ष समिति ने मौखिक,शिकायती पत्रों, ज्ञापनों व प्रदर्शनों सहित विभिन्न माध्यमों से अनेकों वार केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार, रेल विभाग जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन,जिम्मेदारों के उदाशीन रवैये के कारण मामले को किसी भी स्तर से गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया है। शहर के बीचोंबीच आधा किलोमीटर की परिधि में तीन रेलवे क्रॉसिंगों से क्षेत्रीय जनता को प्रतिदिन आवगमन करने पर जाम की स्थिति से गुजरने से भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। रेल ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी दिलीप सिंह की सूचना अनुसार 28 अप्रैल, दिन रविवार , समय शाम चार बजे स्थान अर्जुन नगर तिराहा पर संयुक्त रेल ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर पंचायत में आगे के आंदोलन की रणनीति पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें