मिश्रिख़ से गौरव सिंह की रिपोर्ट
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह व बड़े बाबू वेद प्रकाश त्रिवेदी की लचर कार्य शैली के चलते महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित की सफाई ब्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है । पालिका में तैनात सफाई कर्मियों पर उनका कोई अंकुश नही रह गया है । नगर के प्रत्येक वार्ड में नालियां गंदगी से चोक चल रही है । गंदा पानी सडंकों पर बह रहा है । जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है । इस गंदगी के चलते समूचे नगर में मच्छरों का प्रकोप जारी है । जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है । कई बार जन सिकायतों के बावजूद भी जब नगर पालिका व्दारा साफ सफाई नही कराई गई तो आखिर थक हार कर आज भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजवंशी और पूर्व विद्यार्थी परिषद तहसील प्रमुख अजय चौबे व अनुसूचित मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक कठेरिया के नेत्रत्व में मुकेश वर्मा, सूरज सिंह, लकी कश्यप आदि ने श्रमदान करते हुए परसौली चौराहा से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित इंडिया मार्का नल एवं नालियों की साफ सफाई की ।