बिना डिग्री बिना बोर्ड के अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम।
संवादाता दिलीप त्रिपाठी/अंजली गौतम
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र विकास खंड रामपुर मथुरा के सीएससी रेउसा के अंतर्गत ग्राम सीपतपुरदहला मैं झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मनमानी और चला रहे अवैध नर्सिंग होम नहीं दे रहा कोई ध्यान कई डॉक्टरों ने जनता को बेवकूफ बना रहे और बता रहे हैं कि हमारे यहां मरीज लाओ और अच्छा इलाज करेंगे बिना डिग्रियों की आओ जब पूछा गया कि यहां का डॉक्टर कौन है तो डॉक्टर ने कहा यहां कोई हॉस्पिटल और नर्सिंग होम चोरी से बावजूद सामने दिखाने के लिए पुस्तकों की दुकान चलाते हैंजब मीडिया कर्मियों के द्वारा जांच किया गया तो वहां पर बहुत सारी मेडिसिन और दवाइयां देखने को मिली। जब डॉक्टरों से पूछताछ हुई बिना बोर्ड के कैसे हॉस्पिटल व नर्सिंग होम चला रहे हो तो बोले हम लोगों के पास कोई डिग्री नहीं है हम लोग ऐसे हॉस्पिटल व नर्सिंग होम को चला रहे हैं। अब देखते हैं इसमें अधिकारी क्या संज्ञान लेंगे।