जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

 

कहा कराई जाय जांच

 

हरदोई_कोतवाल बेनीगंज की कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिलाध्यक्ष किसान नेता पुनीत मिश्रा ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मैं किसान संगठन का जिम्मेदार जिला अध्यक्ष होने के नाते गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं को हल कराना जैसी जुम्मेदारियों को निभाते हुए बीते 1 वर्ष के अंतराल में थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत चौकी प्रताप नगर के झरोइया गांव में चक रोट मार्ग पर बनी दीवार को गिराए जाने संबंधी दो बार धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें चौकी इंचार्ज संजय राय जी के द्वारा उक्त दीवाल को अपने संरक्षण में लेकर बनवाए जाने का कार्य किया गया था जिसे गिराए जाने सरकारी मार्ग को खोले जाने की आवाज उठाते उठाते संगठन का जिला सचिव ध्रुव सिंह उर्फ बबलू निवासी झरोइया जहर पीकर मौत के घाट उतार गया था जिसके पश्चात हम सभी को धरना प्रदर्शन आमरण अनशन करना पड़ा था जिसमें सभी किसान पदाधिकारियों को ही दोषी ठहरा कर मुकदमा लिखे जाने का कार्य किया गया। उसी प्रकार बेनीगंज के अल्लीपुर गांव में किसानों को आवारा गौवंशो की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए उन्हें पुलिस राजस्व एवं विकास विभाग पशु चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति में गौशालाओं में सुरक्षित भेजे जाने का कार्य किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम को करते हुए 36 घंटे बीत चुके थे मौके पर गौवंशो को खाने पीने के लिए भूसा और पानी की व्यवस्था की गई थी। 180 में से 90 गौवंशो को पंचायत सचिव की देखरेख में पड़ोसी गौशालाओं में भेजा जा चुका था। उक्त कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण तरह से किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर निरीक्षण करने आए प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह जी के द्वारा गोवंश को भूखे मार डालने की बात कहते हुए मौके पर उपस्थित सैकड़ों किसान महिलाओं पुरुषों को अभद्र गंदी गंदी गालियां देते हुए उनके गुप्तांगों में लाठी डाल देने की बात कह कर मुकदमा पंजीकृत करने की धमकी दी गई वा सभी गोवंश को मौके से जाने दिया गया। प्रभारी निरीक्षक महोदय के गलत रवैया से छुब्ब्ध एवं दुखी होकर सभी किसान साथियों को मौके पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा था। जिसकी सूचना सभी जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन के माध्यम से दी गई थी। तब से अब तक खुन्नस मानते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय एवं चौकी प्रभारी प्रताप नगर चौराहा के द्वारा संगठन पदाधिकारियों किसानों पर कई मुकदमे लगातार पंजीकृत किए जा रहे हैं। कोतवाली परिसर में बराबर बैठने वाले कुछ अराजक तत्व दलालों की सहमति अनुसार क्षेत्रीय अवैध मिट्टी खनन कर्ताओं को बुलाकर मुकदमे लिखाए जाने का कार्य किया जा रहा है। महोदय बारंबार निवेदन करते हुए कहना है कि उक्त सभी मुकदमों एवं मामलों की जांच कराते हुए समाप्त किया जाए और कहीं पर मुझे दोषी पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा गरीब किसानों संगठन पदाधिकारियों को टारगेट ना किया जाए। जिस पर आश्वासन देते हुए उपरोक्त दोनों अधिकारियों द्वारा मामले की जल्द निष्पक्ष जांच कराए जाने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें