
विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, बेरीकेडिंग, मंडी परिसर की साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए
विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन गल्ला मंडी आगरा का निरीक्षण किया।निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी स्थल के साइट प्लान को देखा,विधानसभा वार बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में नास्ता की दुकान व फलो के ठेले की स्टॉल,पेयजल,शौचालय, आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्ति स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश करेगा उसकी प्रवेश की सूचना रजिस्टर में अंकित की जाएगी तथा प्रवेश से पूर्व में मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच कर कर ही अंदर प्रवेश कर पाएगा। सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,
एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांन्त तिवारी, एक्शिन पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।