विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली रुनकता बैनारा फैक्ट्री मजदूरों व मालिक के मध्य हुए समझौते की वायदा खिलाफ फिर मंडलायुक्त के दरवार पहुंची 31 जनवरी से सात मार्च तक बैनारा फैक्ट्री के गेट से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 38 दिनों तक आंदोलन के वाद मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के हस्तझेप से उपश्रमायुक्त ने दोनों पक्षों में लिखित समझौता कराया था। समझौते में तय हुआ था कि 15 अप्रैल तक श्रमिकों की सभी मांगों को फैक्ट्री मालिक पूरा करेगा। लेकिन तय 15 अप्रैल तक मालिक द्वारा वेतन व बोनस की शर्ते ही पूरी की गई हैं। बाकी प्रोविडेंट फंड ईएसआई व ग्रेच्युटी सहित अन्य ज्यादातर मांगों पर मालिक द्वारा वायदा खिलाफ करने पर किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेत्रत्व में मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सुबह कार्यालय पर पहुंचकर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से मिले मंडलायुक्त के आदेश पर उपश्रमायुक्त राकेश कुमार पाण्डेय ने 29 अप्रैल को बैनारा के मालिक पन्नालाल जैन को कार्यालय में तलब किया है और किसान मजदूर नेताओं को न्याय का पूर्ण आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में मौजुद लोग विष्णु भगवान शर्मा,चौधरी रोहन सिंह, खरग सिंह, विजेंद्र सिंह कुशवाह, राजकुमार शर्मा, बाबूलाल बाल्मीकि, सत्यपाल सिंह जूरैल आदि मौजूद रहे।