धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता की उड़ाई गई धज्जियां

 

सीतापुर। कस्बा महमूदाबाद के संकटा देवी मंदिर के मेले में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता के खुले उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद महमूदाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक आशा मौर्या के समक्ष एक बच्चो वाली टॉय कार पर भाजपा का झंडा लगा कर एक बच्चा मंच पर आता है, इसी दौरान प्रलोभन संगीत भी बज रहा होने के कारण आचार संहिता की जमकर खिल्ली उड़ाई गई। हलांकि अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
विदित हो कि संकटा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के मौके पर 15 दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन इन दिनों चल रहा है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक आशा मौर्या ने पहुंचकर शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम के
आयोजकों ने एक टॉय कार पर बच्चे को बिठाकर भाजपा का झंडा लगाकर बच्चे से मंच पर ही हाथ जोड़कर अभिवादन कराया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि धार्मिक मंच पर जो राम को लाये है, हम उनको लाएंगे गाने की धुन बजाकर चुनाव आदर्श आचार संहिता की खुलकर खिल्ली उड़ाई गई। चुनाव आयोग के
सख्त निर्देशों के बाद भी धार्मिक कार्यक्रम में बच्चे को प्रचार का माध्यम बनाना चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने के बराबर है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक की मौजूदगी और हाथ उठाकर उत्साहवर्धन करना। कहीं न कहीं चुनाव आयोग के निर्देशों को दरकिनार करते हुए नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: