तम्बौर क्षेत्र में मनाई गई सम्राट अशोक मौर्य जयंती

 

ब्लॉक बेहटा सीतापुर के ग्राम पंचायत सुमेर के गांव जंगलिया पुरवा में बौद्ध कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक योगेश बौद्ध जी नबीनगर तंबौर एवं उनकी पूरी टीम ने सुंदर सुंदर झांकियों के माध्यम से बहुजन महापुरषों के जीवन पर प्रकाश डाला लोगों को बताया कि आप लोगों को एक जुट रहना है, सबको शिक्षा से जुड़ना हैं, इस अवसर पर पूरे जिले में तेज तर्रार, विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) पूर्व विधान सभा अध्यक्ष भीम आर्मी_मा डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी को बुलाया गया, आयोजक गणों ने माल्यार्पण कर उनका और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया, चौधरी जी ने सर्व प्रथम सम्राटों के सम्राट, अखण्ड भारत की, आन, बान, शान, चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य जी की जयंती की बधाई दी तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए बोले कि आप लोग कभी कमजोर नहीं रहे हैं, हमारा इतिहास कमजोर नहीं है, आप लोग संघर्ष करो बहुत जल्द दिल्ली की सत्ता आप की होगी बस आप लोग नशा त्याग दो, जिस दिन आप लोग नशा से दूर हो गए आप का कभी अपमान नहीं होगा, बाबा साहब की कुर्बानियों को याद करते हुए बोले कि उन्होंने भारतीय संविधान की बदौलत वोट का अधिकार दिया है महिला सशक्ति करण पर जोर देते हुए डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी जी ने बोले कि किसी भी मंदिर की पुजारी एक महिला नहीं हो सकती, किसी भी चर्च की पादरी महिला नहीं बन सकती, किसी मस्जिद की मौलाना एक महिला नहीं बन सकती लेकिन लेकिन अपने राष्ट्रीय ग्रंथ भारतीय संविधान में वो ताकत है की एक महिला डी एम, एसडीएम के साथ साथ इस देश की राष्ट्रपति भी बन सकती है, आयोजक राकेश कुमार, अनिल कुमार, गौतम, रमेश कुमार गौतम, दिले राम गौतम, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, महेश कुमार, रामखेलावन जी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, शिवेन्द्र कुमार सिद्धार्थ, मौजूद रहे, संघ प्रिय गौतम प्रधान जी सुमेर, अमित कुमार,बालक राम जी तंबौर, सोनावा से गया प्रसाद, सहज राम, सगुन, जुझारू कार्यकर्ता शिवबालक चौधरी, मनोज चौधरी, जयकेश चौधरी, रामू चौधरी, रिंकू चौधरी, महेश कुमार बाजपेई पुरवा, दिवाकर मौर्य, संतोष कुमार मौर्या, दीनबंधु यादव जी, श्रीकेशन यादव जी, लतीफ अहमद, सकील अहमद, आदि ग्राम वासी वा क्षेत्र वासी लोग , जय भीम, जय ज्ञान, जय विज्ञान, जय संविधान।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें