
विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा की मासिक बैठक यूटा आगरा के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने की। बैठक का आरंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हुआ। जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदेश कोषाध्यक्ष बी पी बघेल,प्रदेश संगठन मंत्री यादवेंद्र शर्मा,जिला महामंत्री राजीव वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक जादौन ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों के लंबित एरियर,चयन वेतनमान एवं भीषण गर्मी में छात्रों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी से मिलकर अति शीघ्र विद्यालय समय को परिवर्तन कराया जाएगा। बैठक में आगरा जनपद के 100 से ज्यादा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।