इस मैच को नहीं खेल पाएंगे चेतेश्वर पुजारा

इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप की शुरुआत गुरुवार यानी 7 अप्रैल से होनी है. पुजारा इस बार काउंटी टीम ससेक्स (Sussex) से खेलने वाले हैं. इस टीम के लिए उनका डेब्यू होना है. लेकिन अब खबर है कि उसमें देरी हो सकती है. दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में ससेक्स को अपना पहला मैच 7 अप्रैल को नॉटिंघमशर से खेलना है. लेकिन, वीजा पर मुहर नहीं लग पाने के चलते वो इस मैच में ससेक्स की टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

 

सीधे तौर पर नहीं पर ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वीजा मिलने में होने वाली देरी की एक वजह यूक्रेन पर रूस का हमला भी है. दरअसल इंग्लैंड ने वीजा संबंधित अपने तमाम दफ्तर की पूरी ताकत रूसी हमले से आहत यूक्रेन के लोगों को स्थानांतरित कराने में झोंक रखी है. चेतेश्वर पुजारा को इस हफ्ते के शुरुआत में ही ससेक्स से जुड़ना था. लेकिन अब वो हफ्ते के आखिर तक पहुंच सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें