इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप की शुरुआत गुरुवार यानी 7 अप्रैल से होनी है. पुजारा इस बार काउंटी टीम ससेक्स (Sussex) से खेलने वाले हैं. इस टीम के लिए उनका डेब्यू होना है. लेकिन अब खबर है कि उसमें देरी हो सकती है. दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में ससेक्स को अपना पहला मैच 7 अप्रैल को नॉटिंघमशर से खेलना है. लेकिन, वीजा पर मुहर नहीं लग पाने के चलते वो इस मैच में ससेक्स की टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
सीधे तौर पर नहीं पर ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें वीजा मिलने में होने वाली देरी की एक वजह यूक्रेन पर रूस का हमला भी है. दरअसल इंग्लैंड ने वीजा संबंधित अपने तमाम दफ्तर की पूरी ताकत रूसी हमले से आहत यूक्रेन के लोगों को स्थानांतरित कराने में झोंक रखी है. चेतेश्वर पुजारा को इस हफ्ते के शुरुआत में ही ससेक्स से जुड़ना था. लेकिन अब वो हफ्ते के आखिर तक पहुंच सकेंगे.