
पोषण पखवाड़ा के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आट में हुआ शिविर का आयोजन
मिश्रिख जनपद सीतापुर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ एस के सचान के निर्देश में आज पोषण पखवाड़े के उपलक्ष्य में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपल शुक्ला व योग प्रशिक्षक सिद्धार्थ शंकर शुक्ला द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आट में चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन किया गया इसमें आए बच्चों को कुपोषण के विषय में जानकारी दी गई तथा संतुलित एवं पौष्टिक आहार की उपयोगिता बताई गई सभी बच्चों की वजन और लंबाई की मांप की गई बच्चों को योग का महत्व भी बताया गया शिविर में आए अन्य रोगियों को औसधि वितरण की गई शिविर में योग सहायक अनूप पाल एवं स्वक्षक गया प्रसाद ने भी अपना योगदान दिया
रिपोर्ट- मनीष मौर्य