विधायक ने नवनिर्मित बाउंड्री वॉल का लिया जायजा, जीएम को दिए निर्देश

 

महमूदाबाद-सीतापुर।
(अनुज कुमार जैन)इन दिनों नगर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में नवनिर्मित बाउंड्री वॉल का निर्माण खासा सुर्खियों में है। बाउंड्री वॉल के निर्माण से नगर के वार्डवासियों में काफी रोष था। जिसको लेकर मिल से सटे वार्ड बेहटा छावनी के लोग विरोध कर रहे थे। कई शिकायतें भी लोगों द्वारा जिम्मेदारों से की गईं थी मगर नतीजा सिफर रहा था। उनका कहना है था कि उनके घरों के मुख्य द्वार का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। लिहाजा बाउंड्री वॉल को थोड़ी जगह छोड़ के बनवाया जाए जिससे उनके घरों तक आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच सकें। बुधवार को मामले की जानकारी भाजपा विधायक आशा मौर्य को हुई और वह मौके पर पहुंची। लागों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने अस्थाई रूप से नियुक्त जीएम गुप्तेश्वर शर्मा को मौके पर बुलाया। विधायक ने देखा कि वास्तविकता में पीड़ित वार्ड वासियों के आवागमन वाले रास्ते बाधित हो रहे हैं। उनके द्वारा मौके पर ही समस्या के निस्तारण हेतु मिल अधिकारियों से रास्ते की जगह छोड़कर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए निर्देशित किया गया। विधायक ने कहा कि यदि आम जनमानस को कोई भी समस्या होती है तो यह भाजपा सरकार का कर्तव्य है कि उनकी समस्याएं सुनी जाएं और उनका निस्तारण हो। विधायक ने मौके पर पाया कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में इंटरलॉकिंग भी उस रास्ते पर बनवाई गई थी। विधायक ने कहा कि किसी भी हाल में वार्ड वासियों का मार्ग बाधित नहीं होना चाहिए। उनकी बात सुन वार्ड वासियों की नम आंखें भी खुशी के आंसुओं में तब्दील हो गईं। वार्ड वासियों को उम्मीद है कि अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: