
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली थाना क्षेत्र के वनरक्षक महेश कुमार ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को दो बजे हमराह भीकम सिंह के साथ गस्त करते समय किरावली के पास किलोमीटर 24. 250 गाटा संख्या 255 के सामने संरक्षित वन भूमि पर मिट्टी भराई कराई जा रही है और बताया कि रास्ते में अवरोधक कंजी के तीन पेड़ों और ब्रिक गार्ड जिनका पौधेरोपण सन 2012 में किया गया था। वनरक्षक महेश कुमार ने बाबी शर्मा और पवन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वनरक्षक महेश कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपितों विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।