अगर आप नवरात्रि के व्रत के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए खुशख़बरी है। IRTC आपके इस सफर को स्वाद से भरपूर बना देगा। नवरात्रि के व्रेत के साथ सफर करना आसान नहीं है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नया नवरात्रि स्पेशल मेन्यू तैयार किया है। जो नवरात्रि के पहले दिन दो अप्रैल से उपलब्ध है।
जो लोग नवरात्रि के दौरान सफर पर जाने वाले हैं, वे अब बिना किसी टेंशन के ट्रेन से जा सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने मेनू में नवरात्रि के विशेष भोजन को शामिल किया है, जिसकी कीमतें सिर्फ 99 रुपये से शुरू होती हैं
तो आइए जानें कि मेन्यू में क्या-क्या शामिल है।
आलू चाप
जो लोग उपवास रखत हैं उनके लिए ऐसे स्नैक्स जो आलू, ताज़ा नारियल, मूंगफली, साबूदाना से बनाए जाते हैं, पर्फेक्ट हैं।
साबूदाना टिक्की
साबूदाना टिक्की को तब तक डीप-फ्राई किया जाता है, जब तक वह गोल्डन ब्राउन और क्रिस्प न हो जाए। इसे क्रीमी दही के साथ परोसा जाता है। इसे बिना प्याज़ और लहसुन के तैयार किया जाता है।