राजस्थान के करौली में सोमवार को तनावपूर्ण शांति रही। कर्फ्यू लगातार जारी है। इंटरनेट पर रोक मंगलवार तक बढ़ाई गई है। सरकारी दफ्तर और मेडिकल की दुकानों को छोड़कर निजी कार्यालय व दुकानें बंद रहीं। पुलिस के पहरे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गईं। जिला प्रशासन की तरफ से घरों में दूध और राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान कर ली गई है। अब तक डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की तलाश जारी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब शहर में शांति है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। शांति समिति और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरी तरह से शांति स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिंसा में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित 45 लोग घायल हुए थे।