
विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार देर रात 11 बजे के करीब किरावली के सराय गांव के मंगलम पैलेस के सामने आगरा-जयपुर हाईवे पर किसी वाहन और बाइक सवार में आमने सामने टक्कर हो गईं। इसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा चालक मौके से भाग गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विवेक शर्मा निवासी रामकुंज गली पृथ्वीनाथ फाटक थाना शाहगंज के रूप में हुई पुलिस ने शुक्रवार को मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। थाना प्रभारी किरावली ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।