
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के गांव भिलावटी में शुक्रवार शाम को आयोजित कुश्ती दंगत में पहलवानों ने दांव पेच दिखाए। मेला कमेटी ने 500 से लेकर 3,100 रुपये की कुश्ती कराई । आखिरी 11 हजार की कुश्ती सहकारी संघ रुनकता के अध्यक्ष चौधरी शिशुपात सिह सरपंच ने प्रदीप पहलवान जारूआ कटरा और कुंवरपाल पहलवान लोहकरेरा के बीच कराई। कड़े मुकाबले के दौरान यह कुश्ती बराबरी पर रही। कमेटी ने दोनों पहलवानों को राशि को बराबर बांटकर दिया रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, जितेंद्र वर्मा, इदर सिंह, रामवाबू, मुकेश चौधरी, पण्पू, समुद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।