महमूदाबाद सीतापुर (अनुज कुमार जैन)
नगर के मोहल्ला मोतीपुर चौराहे पर रहने वाले पूर्व सभासद शिवेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन मे समजवादी युवजन सभा के प्रदेश का भार सौंपा गया उनके मनोनीत होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिँह वर्मा, जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव, विधायक लहरपुर अनिल वर्मा,पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, अफ़ज़ाल अंसारी, हरगोविंद भार्गव,महेंद्र सिँह झीन,दिग्विजय सिँह देव,जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र यादव, शांति यादव, रामेन्द्र यादव, तौकीर खान अल्लान, नूर नेता, डॉ शफीक, शकील खान, ज़ीशान अहमद खान,हसन सभासद, एजाज राइन, आज़ाद राइन, मो आफताब, लवकुश यादव, विनीत यादव, अमर शुक्ला, संजय शुक्ला,मो समीर, मेराज अहमद, एम वी राजा, परवेज़ महाराजा, मोईन अहमद, साकेंद्र यादव, पुष्कर शुक्ला, रोहित यादव ने भी बधाई दी, शिवेंद्र यादव ने पिछले कई सालो से पार्टी की नीतियों और पार्टी के लिए वफादारी करते हुवे पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है।