दीक्षा लेने से पहले निकली बिनोली शोभायात्रा

 

महमूदाबाद (सीतापुर)
कस्बे के नईबाजार वार्ड में जन्मी मधु जैन अब जैन साध्वी बनेगी। लम्बे समय से ब्रम्हचर्य व्रत का पालन करने के बाद उन्होने दीक्षा लेने का फैसला लिया। आगामी 25 अप्रैल को भीलवाड़ा में जैन आचार्य सुंदर सागर महाराज द्वारा उनकी दीक्षा सम्पन्न होगी। जिसके बाद वह पूरी तरह से जैन साध्वी बनकर धर्म प्रभावना करेंगी। दीक्षा से पूर्व जैन समाज महमूदाबाद द्वारा मंगलवार की देर शाम मधु जैन की भव्य बिनौली यात्रा सह गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित बिनौली यात्रा सह गोद भराई कार्यक्रम में सभी ने नम आंखों से गोद भराई की। 72 वर्षीय मधु जैन का जन्म कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी कपूर चन्द्र जैन के घर पर 1952 में हुआ था। मंगलवार की देर शाम मधु जैन को बग्घी में विराजमान कर शहर में बिनौली यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर से बजाजा बाजार, रामकुण्ड चैराहा, कोतवाली मार्ग से बस स्टाॅप होते हुए वापस मंदिर जी में समाप्त हुई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया और प्रसाद वितरित किये गये। जहां सभी भक्तों ने अपने अपने भाव व्यक्त किये और प्रसाद वितरित किया। मंदिर सभागार में मधु जैन की गोदभराई का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जैन समाज के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन ने बताया कि ब्रम्हचर्य पथ पर आगे बढ़ते हुए जब दीक्षा धारण करने का समय आता है तब समाज द्वारा यह यात्रा निकाली जाती है। जैन समाज शिरोमणि संरक्षक कोमल चन्द्र जैन, विकास जैन, अध्यक्ष अनुज जैन, आयुष जैन, राजेश जैन, अशोक,नीरज जैन, आकाश,प्रभात जैन सहित सभी महिलाओं, बुजुर्गाें आदि ने गोदभराई कार्यक्रम में सहभागिता की। साध्वी पथ पर बढ़ रही बेटी की बिनौली यात्रा देख बुजुर्ग पिता कपूर चन्द्र जैन भावुक हो गये। मंदिर से निकलकर बग्घी रामकुण्ड चैराहा स्थित पिता के आवास के सामने से गुजरी तो नम आंखों से पिता अपने बेटी को देखने लगे। आस-पास से खड़े परिवारीजनों ने उनके आंसू पोछे। मधु जैन ने बग्धी से उतरकर पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें