
नैमिष टूडे संवाददाता
संतोष जायसवाल
रामपुर मथुरा सीतापुर
संपूर्ण प्रदेश में NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने में अपना परचम लहराने वाली कोचिंग संस्था प्रश्नोत्तर कोचिंग सेन्टर का शुभारंभ आज सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा क्षेत्र में एसकेएम एकेडमी के निकट किया गया। बताते चलें कि प्रश्नोत्तर कोचिंग सेंटर की सम्पूर्ण प्रदेश में कई शाखाएं हैं। और इस सेन्टर से अनेकों विद्यार्थी अच्छे मुकाम पर पहुंचे भी हैं। कोचिंग के संरक्षक कैरियर मेडिकल कॉलेज लखनऊ के वरिष्ठ डॉ सावंत यादव जी व डॉ प्रशांत जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेन्टर चलाने का हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्रों को बड़े से बड़े कम्पटीशन की तैयारी कराना है। वहीं सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की शाखा महेन्द्र कुमार शास्त्री मेमोरियल इन्टर कॉलेज रामपुर मथुरा के फिजिक्स मैथ के वरिष्ठ शिक्षक श्री गोविन्द शर्मा जी को इस कोचिंग की बागडोर डॉक्टर सावंत जी द्वारा सौंपी गई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एस के वी एजुकेशन महाविद्यालय बांसुरा के प्रबन्धक प्रतिनिधि श्री राम सहारे चौहान जी उपस्थित रहे।