विष्णु सिकरवार
आगरा। क्षत्रीय संकल्प (शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक) संगठन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर क्षत्रीय समाज में विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षा, चिकित्सा, विधि, सामाजिक, पत्रकारिता तथा राजनीति) में किये गये विशिष्ट कार्यों के लिये अठ्ठाइस क्षत्रीय/ क्षत्राणियों को क्षत्रीय रत्न एवं क्षत्रीय श्री तथा माँ भारती सम्मान से सम्मानित किया गया है।
क्षत्रिय संकल्प संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विशिष्ट कार्यों के लिये ऐसे अठ्ठाइस क्षत्रीय / क्षत्राणियों को क्षत्रीय रत्न एवं क्षत्रीय श्री तथा माँ भारती सम्मान से सम्मान पत्र भेंट कर तथा शॉल उडाकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपने पेशेवर कार्यों के साथ-साथ क्षत्रिय समाज के लिये अथवा सर्वसमाज के हितों एवं कल्याण के लिये सराहनीय कार्य किये हैं उनको संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
क्षत्रिय संकल्प संगठन द्वारा 31 मार्च,रविवार को अपराहन यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस निकट हरीपर्वत चौराहा आगरा के हॉल में आयोजित सम्मान समारोह 2024 में समाज के ऐसे क्षत्रीय/ क्षत्राणियों को चयनित कर क्षत्रीय रत्न एवं क्षत्रीय श्री तथा माँ भारती सम्मान से सम्मानित किया गया। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामाजिक, शिक्षा, पत्रकारिता, चिकित्सा, उद्योग, विधि तथा राजनैतिक क्षेत्र में क्षत्रिय समाज एवं सर्वसमाज के कल्याण के लिये कार्य किया गया। जिनमें स्व० ठा० दीवान सिंह सिकरवार,
स्व० डॉ० खुशी लाल परमार कार्य क्षेत्र कृषि एवं सामाजिक शिक्षा एवं सामाजिक सम्मानित क्षत्रिय रत्न स्व० ठा० वीरेन्द्र सिंह सिकरवार शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया।
कुँ दिनेश प्रताप सिंह, डॉ० बचन सिंह सिकरवार पत्रकारिता,श्रीमती रमा परमार,श्रीमती रोमा सिंह,
श्रीमती नीलम सिंह भदौरिया,श्रीमती नीलू सिंह धाकरे,डॉ० आर एम एस सैंगर
डॉ० आर के सिंह,डॉ० भरत सिंह परमार,डॉ० वीरेन्द्र सिंह चौहान,डॉ० नरेन्द्र पाल सिंह
,डॉ० रामलखन सिंह राठौर,डॉ० रमेश पाल सिंह धाकरे,विष्णु सिंह सिकरवार पत्रकार,पत्रकारिता एवं सामाजिक,रनवीर सिंह कुशवाह,बीएम सिंह भदौरिया,
दिगम्बर सिंह धाकरे,
जोगेन्द्र सिंह परमार,दिनेश सिंह सिकरवार,नरेश सिंह सिकरवार,रमेश सिंह सिकरवार,जसवीर सिंह धाकरे
,सुमन सिकरवार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामनाथ सिंह सिकरवार,मनोज सिकरवार,विवेक तोमर आदि को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आईएएस अमित सिंह राघव,अध्यक्षता प्रतापभान सिंह चौहान,विशिष्ट अतिथि डॉ आर के सिंह, कु0 दिनेश प्रताप सिंह,क्षत्रिय सभा आगरा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान,रमेश चौहान,कार्यक्रम संयोजक सरंक्षक क्षत्रिय संकल्प राजवीर सिंह सिकरवार ने संचालन किया। कार्यक्रम की सभी क्षत्रिय समाज के लोगों ने राजवीर सिंह सिकरवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता पैदा होती हैं।