विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली एसीपी पूनम सिरोही एवं थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने रमजान माह एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्र में संवेदनशील ‘ स्थानों पर मय फोर्स के पैदल मार्च किया। पेदल मार्च के दौरान एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने मस्जिदों पर आमजन से वार्तालाप कर ईद के त्यौहार के बारे में और भी जानकारी ली। उन्होंने सभी से ईद का त्योहार प्रेम पूर्वक मनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने ईद पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य विभागों द्वारा हर सुविधा को मुहेया करान की भी बात कही। एसीपी अछनेरा पूनम सिराही ने सभी से ईद माता रानी की पदयात्रा एवं अन्य सभी त्याहार सभी वर्गों से मिलजुल कर प्रेम पूर्वक मनाने को कहा गया।